logo

संभल- संभल जिला के गांव काशीपुर निवासी लवलेश यादव ने उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा परीक्षा पास कर क्षेत्र का नाम रोशन किया ह

संभल- संभल जिला के गांव काशीपुर निवासी लवलेश यादव ने उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा परीक्षा पास कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। वे अब उत्तर प्रदेश में सिविल जज (जूनियर डिविजन)के रूप में सेवाएं देंगे|
लवलेश के पिता स्व. रामबाबू सिंह यादव अधिवक्ता थे वो कई बार एसोसिएशन अध्यक्ष रहे जबकि मां सुधा देवी एक गृहिणी है व पूर्व में ग्राम प्रधान भी रही हैं. लवलेश का कहना है कि उनके माता-पिता ने उन्हें हमेशा मेहनत से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया. उनके एक बड़े भाई रमन यादव उतर प्रदेश पुलिस में है एक भाई शरद यादव बेसिक अध्यापक है लवलेश यादव बताते है कि उनका पालन-पोषण एक संयुक्त परिवार में हुआ था.
लवलेश शुरू से ही पढ़ने में तेज थे इंटर में उन्होंने अच्छे अंक प्राप्त किए थे. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा प्राथमिक विद्यालय काशीपुर से की . लवलेश को बचपन से ही वकालत में जाने का शौक था. एएमयू यूनिवर्सिटी से 2017 में बीए-एलएलबी और 2018 में एलएलएम करने के बाद उन्होंने दिल्ली में कोचिंग की. लवलेश के सिविल जज परीक्षा पास होने पर उनके अभिभावक और शिक्षक, सभी बहुत ही खुश हैं. सेलेक्शन के बाद लवलेश का कहना है कि उनका सपना था कि वे जज बनें और न्यायपालिका में अपना योगदान दें.
लवलेश ने कामयाबी का श्रेय अपने मां व अपने भाईयों, व अध्यापकों को दिया है। उन्होंने कहा कि कठोर परिश्रम और लग्न से जीवन में किसी भी मनचाहे मुकाम को हासिल किया जा सकता है।

35
5050 views